सांचौर.
लंबे समय से रेल लाइन का इंतजार कर रहे सांचौर क्षेत्र के लिए खुशखबरी है। जैसलमेर-बाड़मेर-सांचौर-भाभर तक रेल लाइन सर्वे की मंजूरी मिल गई है। करीब 30 सालों से इस लाइन सर्वे का इंतजार था। अब रेल मंत्रालय ने 357 किमी लंबी प्रस्तावित रेल लाइन के सर्वे को लेकर 10 करोड़ रुपए के बजट को स्वीकृति दी है। यह सांचौर क्षेत्र में रेलवे लाइन चलने की उम्मीद का पहला कदम है। इस रेल लाइन पर करीब 24 रेलवे स्टेशन बनने की संभावना है। अबद जल्द डीपीआर तैयार होने के बाद इस कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा। इस रेलवे लाइन को लेकर लंबे समय से जालोर, बाड़मेर के नेता अपने-अपने प्रयास कर रहे थे।
ऐसा है प्रस्ताव : दो स्टेट, 4 जिले के कई तहसील जुड़ेगी
यह लाइन राजस्थान व गुजरात को जोड़ेगी। इसमें राजस्थान का बाड़मेर, जैसलमेर व जालोर जिला शामिल है। जबकि गुजरात का बनासकांठा। लाइन इन जिलो के बाड़मेर, गुड़ामालाणी, चौहटन, सांचौर, शिव, फतेहगढ़, जैसलमेर व गुजरात के थराद, वाव व दियोदर तहसील से होकर निकलेगी।
राजस्थान में 986 हैक्टेयर जमीन अवाप्त होगी
रेलवे विभाग के मुताबिक इस लाइन के लिए बड़ी मात्रा में जमीन अवाप्त करनी होगी। राजस्थान में 986.8 हेक्टेयर व गुजरात में 246.2 हेक्टेयर जमीन अवाप्त होगी। साथ ही इस रेलवे लाइन पर 256 छोटे ब्रिज, 34 बड़े ब्रिज, 31 रोड़ ब्रिज व 56 अंडर रोड़ ब्रिज बनेंगे।

