सांचौर. 5 माह पहले कोडिन ड्रग की सांचौर में सप्लाई करने वाले आरोपी को चितौड़गढ़ से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी 50 हजार का ईनामी बदमाश था। पुलिस चितौड़ से सांचौर लाएगी।
जानकारी के अनुसार सांचौर पुलिस ने 23 मई को 6 किलो 870 ग्राम अवैध कोडिन ड्रग्स कांटोल निवासी सुरेश (25) पुत्र हरिराम के घर से जब्त की थी। आरोपी मौके से फरार होने के बाद तलाश की जा रही थी।
चितौड़गढ़ एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान एक निजी बस की चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति मिला। नाम पता पूछने पर युवक संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। उसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। सुरेश विश्नोई के विरूद्ध थाना सांचौर में 4 प्रकरण एनडीपीएस एक्ट के दर्ज पाए गए। वहीं 02 प्रकरणो में वांछित चल रहा है।
पहले बाड़मेर निवासी बताया
आरोपी ने पहले खुद को बाड़मेर जिले का रहने वाला बताया और इसके बाद उसने पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश की। इसके बाद आरोपी से पकड़कर पूछताछ की गई तो आरोपी ने अपनी पहचान बताई। इसकी गिरफ्तारी के लिए सांचोर व करडा पुलिस काफी समय से प्रयासरत थी जो काफी बदमाश प्रवृत्ति का होकर उक्त प्रकरण की घटना के बाद से अपने ठिकाने पते बदलता रहा था।