आरोपी घटना के बाद हुआ फरार पर पुलिस ने पकड़ा
सांचौर. सांचौर शहर के एनएच 68 पर स्थित शिम्स हॉस्पिटल में एक 3 वर्षीय मासूम के साथ दरिंदगी की घटना सामने आई है । घटना गुरुवार की है। मासूम अस्पताल में अपने परिवार के साथ रहती है। उसी अस्पताल में भी आरोपी रहता था। आरोपी ने मासूम को बहला फुसलाकर कर अस्पताल परिसर में बने कमरे में ले जाकर घटना को अंजाम दिया। उसके चिल्लाने पर खून से लथपथ मासूम को कमरे के बाहर फेंककर आरोपी फ़रार हो गया। घटना के बाद पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाकर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
रिश्ते में मौसा लगता है आरोपी
जानकारी के अनुसार मासूम का परिवार व आरोपी अस्पताल में रहते है। 30 साल का आरोपी युवक पीड़िता का मौसा भी रिश्ते में लगता है। मासूम का अब अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। घटना के बाद पुलिस व एफएसएल टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जाँच पड़ताल शुरू की है।