जालोर के मांडवला गांव की घटना, पिता को बेटा तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचा था
जालोर.
जालोर के मांडवला में बाइक की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना बुधवार देरशाम की है। इसी हादसे में तीन घायल हो गए। जानकारी के अनुसार बिशनगढ़ थाना क्षेत्र के मांडवला में अपने बेटे की दुकान पर जाने के लिए वजाराम पुत्र तगाराम लोहार व उसका चचेरा भाई मांगीलाल आए थे। दोनों ने बाइक को बेटे की दुकान के आगे रोक रहे थे। तभी मांडवला से बिशनगढ़ की तरफ जा रहे बाइक सवार ने इनकी बाइक को तेज गति से टक्कर मार दी। हादसे में वजाराम की मौके पर मौत हो गई। वहीं उनके साथ सवार चचेरा भाई मांगीलाल भी गंभीर घायल हो गया। इस हादसे में टक्कर मारने वाला तिखी निवासी अनिल पुत्र लालाराम मेघवाल को भी चोटें लगी।
पिता को तत्काल बेटा अस्पताल ले गया तब तक जान जा चुकी थी
हादसे में घायलों को वजाराम का बेटा देवाराम अपनी दुकान को छोड़कर तत्काल कार से तीनों को जालोर के जिला अस्पताल लेकर गया। अस्पताल में जांच के दौरान वजाराम को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं बाकी का उपचार किया। इधर, पुलिस ने टक्कर मारने वाले युवक अनिल को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।