आहोर में रह रही 45 छात्राओं ने जालोर कलेक्ट्रेट पहुंचकर रात 11 बजे तक किया प्रदर्शन
आहोर.
आहोर के राजकीय महिला स्वास्थ्य कार्य प्रशिक्षण केंद्र में रह रही नर्सिंग छात्राएं बुधवार शाम को कलेक्ट्रेट पहुंच गई। यहां पर उन्होंने पहले हॉस्टल स्टाफ पर अभद्रता करने व जालोर सीएमएचओ भेराराम जाणी पर भी धमकाने का आरोप लगा। अंधेरे में काफी समय तक कलेक्ट्रेट के आगे बैठी रही छात्राओं से वार्ता करने के लिए एडीएम राजेश मेवाड़ा मौके पर पहुंचे। उसके बाद मेवाड़ा ने जांच कराने के आश्वासन पर मामला शांत करवाया। उसके बाद पुलिस व अन्य वाहनों से देररात करीब 11 बजे छात्राओं को अलग-अलग वाहनों से वापिस हॉस्टल भेज दिया।
छात्राओं ने हॉस्टल स्टाफ पर यह लगाए आरोप
नर्सिंग की करीब 45 छात्राओं पहुंची थी। इन्होंने प्रिंसिपल बाबूलाल रावल समेत वहां पर लगे पुरुष स्टाफ पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया। साथ ही छात्राओं को बेवजह परेशान करने की बात कही। छात्राओं ने कलेक्टर के नाम पर ज्ञापन भी दिया। वही आहोर थाने में रिपोर्ट भी दी है।
सीएमएचओ ने यह लगाए आरोप
कलेक्टर को रिपोर्ट देने के बाद सीएमएचओ को जांच के लिए भेजा था। लेकिन सीएमएचओ ने वहां पर पहुंचकर छात्राओं को उल्टा धमका दिया। छात्राओं ने आरोप लगाया कि मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी भेराराम जाणी ने छात्राओं को शिकायत वापिस लेने का दबाव बनाया। साथ ही शिकायत वापस नहीं लेने पर टीसी काटने की धमकी दी। छात्राओं का आरोप है कि यहां रहना है तो सब सहन करना पड़ेगा, नहीं तो निकल जाओ। वहीं छात्राओं ने पहले लगी महिला स्टाफ को वापिस लगााने की मांग रखी।
…मामले की जांच की जा रही है। उसके बाद ही बता पाऊंगा की क्या मामला है। – भैराराम जाणी, सीएमएचओ जालोर