– बाड़मेर रोड़ की तरफ आया व वापिस उसी तरफ भगा ले गया कार, पुलिसकर्मी को हाथ में आई चोटें
सांचौर.
सांचौर शहर के मुख्य चार रास्ता पर एक क्रेटा कार सवार ने ढ़ाई मिनट तक जमकर उत्पात मचाया। यह उत्पात जब मचाया तब पुलिसकर्मी ने कार रूकवाकर काले शीशे होने का कारण पूछा। पुलिसकर्मी द्वारा कारण पूछते ही आरोपी ने ड्राइवर साइड के कांच को ऊपर चढ़ा दिया। उससे कांस्टेबल का हाथ कांच में फंस गया एवं उसके बाद कार को आगे पीछे करता रहा। यह घटना पूरी सीसीटीवी में कैद हो गई। जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह 11.44 बजे एक कार बाड़मेर रोड़ की तरफ से मुख्य चार रास्ता पर आई। इस पर वहां ड्यूटी कर रहा कांस्टेबल जगदीश ने गाड़ी को रूकवार साइड में ले जाने की बात कहते हुए काले शीशे का कारण पूछा। उसके बाद कार चालक ने करीब ढाई मिनट तक उत्पात मचाई। पुलिस ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाशी शुरू कर दी है।
भागते ट्रक से टकराया व स्कूटी को टक्कर मारी
करीब ढ़ाई मिनट तक चार रास्ता पर कार को इधर-उधर दौड़ाकर उत्पात मचाने के बाद आरोपी कार को लेकर वापस बाड़मेर रोड़ की तरफ भाग गया। इस दौरान भागते हुए एक ट्रक से भी टकराया एवं उसके बाद स्कूटी को टक्कर मार दी। हालांकि सूचना पर सांचौर पुलिस ने भी जगह-जगह नाकाबंदी की, लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आ सका।
कांस्टेबल ने दिखाई बहादूरी, कांच भी तोड़ा
आरोपी काफी समय तक गाड़ी से उत्पात मचाता रहा लेकिन कांस्टेबल जगदीश डरा नहीं। इस दौरान उन्होंने कार के शीशे को भी मुक्का मारते हुए तोड़ दिया। वहां पर मौजूद लोगों ने भी कार को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन भाग या।