बागोड़ा.
बागोड़ा के वाटेरा गांव में स्थित बालाजी मंदिर में तीन दिन पहले हुई चोरी का पुलिस का पर्दाफाश कर दिया है। मंदिर में चोरी करने वाले दोनों आरोपी उसी गांव के है। बागोड़ा थानाधिकारी हुकमाराम के नेतृत्व में गठित टीम ने इसका खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी वाटेरा निवासी कृष्णराम पुत्र तेजाराम वाल्मीकि व गोदाराम उर्फ गोरधन पुत्र नरसाराम भील को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों ने 27 जून की रात को मंदिर में घूसकर मंदिर से दान-पात्र तोड़कर नकदी चोरी कर ले गए। पुलिस अब बरामदगी के प्रयास कर रही है।
वहीं, बागोड़ा पुलिस ने दूसरी कार्रवाई बजारी माफियाओं के खिलाफ की। पुलिस टीम ने अवैध बजरी खनन के खिलाफ बागोड़ा के पास नाकाबंदी की। इस दौरान एक डंपर आया। तलाशी में अवैध बजरी भरी मिली। पुलिस ने चालक बिछावड़ी निवासी इंद्रसिंह पुत्र गुलाबसिंह राजपूत को गिरफ्तार कर लिया।