– ठेकेदारों ने 1 जुलाई से शराब की दुकानें नहीं खोलने की दी चेतावनी
सांचौर/जालोर.
सांचौर में कार्यरत्त आईपीएस गोपीनाथ शरण कांबले के खिलाफ शराब ठेकेदारों ने मोर्चा खोल दिया है। ठेकेदारों ने सोमवार को कलेक्टर से मिलकर बेवजह प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए 1 जुलाई से शराब की दुकानें बंद करने की चेतावनी दी है। सांचौर-चितलवाना क्षेत्र से पहुंचे शराब विक्रेताओं ने कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में कई प्रकार के आरोप लगाए है। ठेकेदारों ने ज्ञापन में आरोप लगाया है कि गोदाम से दुकान पर शराब ले जाते समय डीएसपी व उनकी टीम बीच रास्ते में जब्त कर चालान बना देती है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में सैल्समेन दुकान पर विश्राम करने के करता है तो उसके साथ मारपीट कर गिरफ्तार कर लिया जाता है।
यह भी लगाए आरोप


ज्ञापन में इसके साथ-साथ आरोप लगाया कि दुकान पर ग्राहक खरीदारी करने के लिए आता है तो उसको 151 में गिरफ्तार कर अभ्रदता की जाती है। साथ ही दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की हार्ड डिस्क भी तोड़ देते है।
टारगेट नहीं हो पा रहा पूरा
ठेकेदारों ने बताया कि इस कारण आबकारी विभाग का टारगेट पूरा नहीं हो पा रहा है। वहीं कलेक्टर से मिलकर ठेकेदारों ने बताया कि अगर तत्काल अंकुश अगर नहीं लगाया जाता है तो साचौर सर्किल की आबकारी दुकानों 1 जुलाई से नहीं खुलेगी। इससे होने वाले नुकसान का जिम्मेदार आबकारी विभाग होगा।

