जालोर.
महिला एवं बाल विकास विभाग ने जालोर जिले में संचालित होने वाली आंगनबाड़ी केन्द्रों पर भर्ती निकाली है। केन्द्रों पर मानदेय आधारित पदों को भरने के लिए विभागीय विज्ञप्ति जारी की है। विभाग के उप निदेशक अशोक कुमार विश्नोई ने बताया कि बजट घोषणा 2024-25 में जिले में 25 नए आंगनबाड़ी केन्द्र स्वीकृत हुए है। साथ ही पहले से स्वीकृत केन्द्रों पर भी पद खाली होने के कारण यह भर्ती निकाली गई है। पात्र महिलाएं 2 अगस्त तक आवेदन कर सकती है। आवेदन फॉर्म दो सेट में भरकर संबंधित परियोजना कार्यालय में जमा करवाना होगा। पहली बार जिले में दो नई परियोजना सरनाऊ व बागोड़ा के सीपीडीओ कार्यालय में आवेदन जमा होंगे।
ब्लॉकवार यहां पर है पद
ब्लॉक पद
आहोर 35
भीनमाल 39
बागोड़ा 46
चितलवाना 17
जालोर 26
जसवंतपुरा 17
रानीवाड़ा 28
सरनाऊ 11
सांचौर 14
सायला 50
पहली बार अविवाहिता भी कर सकेंगी आवेदन
हर बार भर्ती में विवाहिता महिला ही आवेदन कर सकती थी। लेकिन विभाग ने इस गाइडलाइन को बदला है। अब अविवाहिता भी इस भर्ती में आवेदन कर भाग ले सकेंगी। इस भर्ती में अंको के आधार पर चयन किया जाएगा।