सिरोही.
सिरोही के परिवहन विभाग में कार्यरत इंस्पेक्टर सुजानाराम चौधरी के ठिकानों पर पाली की एसीबी ने छापा मारकर सर्च ऑपरेशन चला रही है। सर्च के दौरान एसीबी को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जांच में इंस्पेक्टर के पास खुद की वैध आय से 201 प्रतिशत अधिक सम्पति मिली है। जानकारी के अनुसार मूलतः भीनमाल के कुशालपुरा निवासी निवासी सुजानाराम चौधरी पुत्र रेखाराम जो परिवहन निरीक्षक के पद पर कार्यरत है। एसीबी को उनके पास अधिक संपति होने की शिकायत मिली थी। इस पर एसीबी पाली के एएसपी खींवसिंह के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की। इनके 6 ठिकाने जालोर, सिरोही, जोधपुर समेत जगहों पर सर्च जारी है।
यह मिला है इंस्पेक्टर के पास
- भीनमाल, माउंट आबू, जालोर, जोधपुर के विभिन्न स्थानों पर 15 के करीब आवासीय, कॉमर्शियल भूखंड, दुकानें व मकान मिले है।
- उनके नाम व परिजनों के नाम से 7 बैंक खातों में करोड़ों का लेनदेन की हिस्ट्री व 12 लाख केस मिले।
- जोधपुर के आशापूर्णा सिटी में आवासीय मकान।
- चैपासनी हाऊसिंग बोर्ड योजना जोधपुर में मकान।
- शास्त्रीनगर जोधपुर के मसूरिया सेक्शन में दुकान।
- माउंट आबू के अडडा लकडा योजना में मकान।
बॉर्डर के चेकपोस्टों पर भी सर्च ऑपरेशन
इसके साथ-साथ एसीबी की टीम ने राजस्थान-गुजरात बॉर्डर पर सांचैर, मंडार चैक पोस्ट पर भी आरटीओ टीमो के द्वारा की जा रही नाकाबंदी की जांच पडताल कर रही है।