-1.6 C
New York
Tuesday, December 16, 2025

Buy now

विवाद के 9 दिनों बाद फिर जालोर लौटे अभयदास महाराज, बोलें – अब 8 अगस्त तक जालोर में रहकर करूंगा चातुर्मास

जालोर.
अभयदास महाराज जालोर पहुंच गए है। वे सोमवार सवेरे तखतगढ़ से रवाना हुए थे। गांवों से होते हुए दोपहर 4 बजे जालोर पहुंचे। अभी शहर के कालका कॉलोनी स्थित जागनाथ मंदिर के पास एक घर में रूके हुए है। उन्होंने बताया कि वे अब चातुर्मास पूर्ण होने तक जालोर शहर में रूके रहेंगे। उन्होंने कलेक्टर व एसपी को चैलेंज करते हुए कहा कि आपने पूरी रात से शहर की सड़कों पर पुलिस खड़ी कर रखी है, लेकिन मैं जालोर आ चुका हूं। आप अधर्म की तरफ जा रहे हो। शहर की सड़कों पर आम व्यक्ति से ज्यादा पुलिस दिख रही है। एक हिंदू साधू को अपने भक्तों से मिलने के लिए इनता संघर्ष करना पड़ रहा है, यह तुगलकी फरमान प्रशासन का बिल्कुल गलत है।

डीएसपी व सीआई को कहा – किस अधिकार के तहत बोला कि मैं किसी के घर नहीं जा सकता
महाराज ने कहा कि आपने दो दिन पहले लेटा में महंत रणछोड़ भारती महाराज के पास बैठकर कहा कि आपको जालोर में किसी घर नहीं जाने देंगे। यह आपने किस अधिकार के तहत मेरे को कहा है। ऐसा कोई संत सहन नहीं करेगा। महाराज ने बताया कि आपने संतों को मेरे खिलाफ हथियार के रूप में तैयार किया, लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा।

लेटा महंत पर प्रशासन ने दबाव बनाया
लेटा महाराज के जारी वीडियो पर कहा कि लेटा महंत ने पहले मुझे कथा करने का बोला था। लेकिन उसके बाद प्रशासन ने लेटा महंत रणछोड़ भारती महाराज पर दबाव बनाकर दोबारा वीडियो जारी करवाया है। साथ ही उन्होंने कहा कि मेरी अफवाह उड़ाई जा रही है कि मैं राजनीति के लिए कर रहा हूं। मुझे राजनीति करने का कोई शोक नहीं है। राजनेता 5-10 साल तक के होते है। मैं जीवनभर के लिए मेंबर ऑफ परमात्मा हूं।

WhatsApp Join WhatsApp Group Join Now

खबरे यह भी

जालोर जिला मुख्यालय पर 110 जनें होगें जिला स्तर पर सम्मानित, देखें पूरी सूची

जालोर.स्वतंत्रता दिवस को लेकर जिला मुख्यालय पर होने वाले कार्यक्रम में 110 प्रतिभाशाली छात्र, कर्मचारी, अधिकारी, भामाशाहों व समाजसेवियों का सम्मान जिला स्तर पर...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

872FollowersFollow
332FollowersFollow
1,024SubscribersSubscribe

खबरे यह भी