जयपुर .
सेकेंड ग्रेड भर्ती परीक्षा 2022 में डमी बैठकर परीक्षा देने वाले आरोपी को एसओजी ने गिरफ्तार किया है। आरोपी पहले से एसओजी की गिरफ्त में खुद पीटीआई बनने के लिए फर्जी डिग्री मामले में आ चुका था। सोमवार को एसओजी ने जेल से सियागांव राजीव नगर सांचौर निवासी हरदानाराम विश्नोई पुत्र बाबूलाल को गिरफ्तार किया है। आरोपी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोखावा में कार्यरत्त था। आरोपी ने सेकेंड ग्रेड टीचर भर्ती में जैलातरा निवासी दिनेश कुमार की जगह परीक्षा केन्द्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बालीचा में परीक्षा दी थी। साल 2023 एसओजी में दर्ज प्रकरण में आरोपी को पुलिस ने अब गिरफ्तार कर लिया है।
फोटो मिचमैच से पकड़ा गया आरोपी
जानकारी के अनुसार आरोपी दिनेश की जगह हरदानाराम ने बैठने के लिए फोटो को एडिट कर मिचमैच किया था। जांच में हरदानाराम का खुलासा हुआ। हरदानराम ने पीटीआई की नौकरी हासिल करने के लिए फर्जीवाड़ा किया था। वहीं हरदानाराम की बहिन संगीता भी डमी बैठ चुकी है। जो पुलिस विभाग में कार्यरत्त थी, लेकिन कुछ समय पहले बर्खास्त हो गई।