जालोर.
जालोर में चल रहे अभयदास महाराज विवाद की अब भाजपा की एक कमेटी जांच रिपोर्ट बनाकर प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को सौंपेगी। राठौड़ ने तीन सदस्य कमेटी का गठन करकें यह रिपोर्ट मांगी है। कमेटी में सीकर के पूर्व सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती, तिजारा विधायक महंत बाबा बालकनाथ व पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी महाराज शामिल है। यह कमेटी अगले 3 दिनों में रिपोर्ट बनाकर प्रस्तुत कर देंगी। राठौड़ ने बताया कि उसके बाद सरकार को इस मामले के लिए उचित सुझाव दिए जाएंगे।
इस मामले की करेंगी जांच
अभयदास महाराज जालोर में भागवत कथा कर रहे थे। उन्होंने भागवत कथा के दौरान बायोसा माता मंदिर जाने की घोषणा की थी। उसके बाद प्रशासन व अभयदास महाराज के बीच विवाद हो गया था। ऐसे में यह तनाव की स्थिति क्यों बनी थी, इसकी रिपोर्ट बनाई जाएगी।

