जालोर में कलेक्ट्रेट के आगे गुरुवार को पुलिस व समर्थकों में हुई थी झड़प
जालोर.
जालोर में राज्यपाल के दौरे के दौरान अभयदास महाराज के सर्मथकों व पुलिस के बीच हुई झड़प विवाद में कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने राजकार्य बाधा समेत कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया। पुलिस की रिपोर्ट में बताया कि भीड़ ने जिद पर अड़ते हुए उग्र नारेबाजी व प्रदर्शन करने के साथ-साथ पुलिस जाब्ते व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा रोकने का प्रयास करने पर उग्र भीड़ ने पुलिस पर पथराव करने का प्रयास करते हुए पानी की बोतलें फेंककर मारने का प्रयास किया। साथ ही राजकार्य में बाधा उत्पन्न की। मामले की जांच कोतवाली थानाधिकारी अरविंद कुमार कर रहे है। हालांकि पुलिस ने मामले में अब तक किसी को नामजद आरोपी नहीं बनाया है।
भीड़ का आरोप – लाठीचार्ज पुलिस ने की, पुलिस ने कहा नहीं चलाई लाठी
इधर, उग्र आंदोलन के दौरान भीड़ का आरोप है कि पुलिस ने लाठीचार्ज की। हालांकि थानाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस ने कोई भी लाठी नहीं चलाई। केवल भीड़ का खदेड़ा था।
अभयदास महाराज की कथा को लेकर कर रहे थे आंदोलन
जानकारी के अनुसार जालोर में लंबे समय से अभयदास महाराज विवाद चल रहा है। इस विवाद को लेकर भीड़ गुरुवार को जालोर कलेक्ट्रेट पहुंचकर कथा की अनुमति देने की मांग कर रहे थे। इस दौरान बड़ी संख्या में पहुंची भीड़ व पुलिस में झड़प हो गई थी।