जालोर. भीनमाल शहर के जुजाणी रोड़ पर पुलिस ने एक स्पा सेंटर पर छापेमारी की। इस सेंटर में अनैतिक कार्य किया जा रहा था। इस काम में लिप्त 4 युवक व 4 युवतियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हुई 4 में से 2 युवतियां थाईलैंड देश की निवासी थी। यह मसाज व अनैतिक कार्य करने के लिए यहां पर आई हुई थी। कार्रवाई भीनमाल थानाधिकारी रामेश्वर भाटी के नेतृत्व में बुधवार दोपहर को की गई।
यह आठ गिरफ्तार
पुलिस ने थाईलैंड के क्रिरिटी निवासी मिस सैनाम, महाशाला कौम थाईलैंड निवासी मिस सुचिता, दक्षिण दिल्ली निवासी नसरीन, ब्यावर निवासी रमीला बानू, भीनमाल निवासी मुजाहिदखान, मोरसीम निवासी अनाराम, टेकरावास निवासी शहजाद खान, बागरा निवासी रामदास को गिरफ्तार किया।