23.4 C
New York
Saturday, July 26, 2025

Buy now

बस में छात्रा से छेड़छाड़ : BSTC की छात्रा जोधपुर से एमआर ट्रैवल्स में आ रही थी, कंडक्टर व स्टाफ ने बीच रास्ते में की छेड़छाड़, दो गिरफ्तार

बाड़मेर.
जोधपुर से बाड़मेर तक बस में यात्रा कर रही एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई है। यह छेड़छाड़ एमआर ट्रैवल्स की बस में हुई है। जो बस के कंडक्टर और स्टाफ ने की है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है व फरार एक आरोपी की तलाश में जुटी है। साथ ही बस को जब्त कर दिया। जानकारी के अनुसार 1 जुलाई बीएसटीसी की छात्रा बस में सवार होकर जोधपुर से बाड़मेर आ रही थी। इस दौरान बस स्टाफ ने अश्लील इशारों करते हुए मोबाइल में अश्लील वीडियो दिखाने का प्रयास किया। युवती यह सब सहन करने के बाद बाड़मेर पहुंची। दूसरे दिन 2 जुलाई को बाड़मेर के कोतवाली थाने पहुंचकर आरोपी बायतु निवासी प्रेम पुत्र भोमाराम, रेखाराम पुत्र खेमाराम के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने आरोपी रेखाराम व ड्राइवर गोकला राम पुत्र उमाराम निवासी सेवरों का तला कापराऊ चौहटन को गिरफ्तार कर लिया। वहीं प्रेम की तलाश कर रही है।

बस में हरकतें करते रहे
पीड़िता ने बताया कि 1 जुलाई की शाम को 4 बजे बस में बैठी थी। बस जोधपुर शहर से निकलने के कुछ समय बाद ही प्रेम व रेखाराम ने छेड़छाड़, अभ्रदता व आपत्तिजन हरकतें करनी शुरू कर दी। इसके साथ-साथ अशोभनीय शब्दों का भी उपयोग कर रहे थे। साथ ही पीड़िता को अश्लील वीडियों दिखाने का प्रयास किया। पीड़िता का आरोप है कि बस से उतरने के बाद आरोपियों ने धमकी दी कि यह बात किसी को बताई तो अंजाम बूरा होगा।

घर तक पीछा करते रहे
युवती ने पुलिस रिपोर्ट में बताया कि बाड़मेर उतरने के बाद भी आरोपी बाइक लेकर उसके घर तक पीछा करते रहे। पीड़िता ने पूरी कहानी घर पर जाकर बताई। उसके बाद पीड़िता ने दूसरे दिन थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।

WhatsApp Join WhatsApp Group Join Now

खबरे यह भी

सिरोही आरटीओ इंस्पेक्टर चौधरी के पास वैध आय से 201 प्रतिशत अधिक संपति मिली, मूलत भीनमाल के निवासी

सिरोही.सिरोही के परिवहन विभाग में कार्यरत इंस्पेक्टर सुजानाराम चौधरी के ठिकानों पर पाली की एसीबी ने छापा मारकर सर्च ऑपरेशन चला रही है। सर्च...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

872FollowersFollow
332FollowersFollow
1,024SubscribersSubscribe

खबरे यह भी