जालोर.
अगर आपके वाट्सएप्प पर APK लीखी फाईल आ रही है तो सावधान हो जाए। इस फाइल को इंस्टाल किया जो आपका बैंक अकाउंट साफ हो जाएगा। ऐसा जालोर निवासी एक युवक के साथ हुआ है। जालोर शहर के शांति नगर कॉलोनी निवासी खेतपाल परिहार के वाट्सएप्प पर एक मैसेज आया था। उसमें पीएम किसान का एपीके था। खेतपाल ने इंस्टाल किया तो उनके खातें से 50-50 हजार रुपए करके 1.50 लाख रुपए साइबर ठगों ने हड़प लिए। हालांकि पीड़ित ने तत्काल साइबर पुलिस में इसकी शिकायत की तो पुलिस ने पीड़ित के खातों से जिन साइबरों ठगों के खातों में रुपए गए थे उनमें से 1 लाख रुपए होल्ड करवा दिए है। पुलिस ने इन ठगों के खातों को भी फ्रीज किया है।
ऐसे हुआ पीड़ित ठगी का शिकार
जानकारी के अनुसार पीड़ित के पास पीएम किसान एपीके फाइल वाट्सएप्प पर आई थी। उसने इंस्टॉल कर दी। इसी कारण पीड़ित के मोबाइल के एसएमएस व कॉल की परमिशन साइबर ठगों के पास चली गई। ठगों ने यह सब अज्ञात नंबरों पर फॉरवर्ड कर दिया। बैंक खाते की ओटीपी लेकर ठगों ने रुपए निकाल दिए।