सांचौर.
डमी अभ्यर्थी बैठाकर पीटीआई की नौकरी पाने वाले सुरेश विश्नोई को शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया है। आरोपी सांचौर के सेड़िया गांव में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत्त था। शिकायत के बाद 16 अप्रैल को एसओजी ने पीटआई के खिलाफ मामला दर्ज किया था और 9 जून को उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद शिक्षा विभाग ने अब सस्पेंड कर दिया है। जानकारी के अनुसार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित शारीरिक शिक्षक भर्ती परीक्षा-2022 में डमी अभ्यर्थी बिठाकर परीक्षा पास करते हुए नौकरी हासिल कर ली। आरोपी की जगह पर 25 सिंतबर को जयपुर के बजाज नगर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में दूसरे अभ्यर्थी ने परीक्षा दी थी। मामले में एसओजी द्वारा गिरफ्तार करने की सूचना शिक्षा विभाग को मिलने पर जिला शिक्षा अधिकारी भंवरलाल परमार ने आदेश जारी कर आरोपी शिक्षक को संस्पेड कर दिया। साथ ही उसके विरुद्ध विभागीय जांच शुरू की है। सुरेश का निलंबन काल के दौरान सीबीईओ कार्यालय जालोर में मुख्यालय कर दिया है। हालांकि आरोपी अभी जेल में है।