जालोर.
जालोर की बागोड़ा पुलिस ने एक चोर गैंग का खुलासा किया है। यह चोरी की गैंग जालोर व बाड़मेर में चोरियों की वारदात को अंजाम देती थी। इस गैंग में चार सदस्य थे, इनमें से 3 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक की तलाश में जुटी है। यह गैंग ज्वैलरी की दुकान से चांदी व मोटर रिवाईडिंग की दुकान से ताबें का तार चुराकर बेचती थी। अब तक इस तरह की 8 चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूला है। पुलिस ने आरोपी गुड़ामालाणी के बोरली जीवाणियों की ढाणी निवासी रुपसिंह पुत्र बलवन्तसिंह राजपुत, जुगताणियों की ढाणी आलपुरा निवासी मनोज पुत्र बुदराम बिश्नोई व अणदाणियों की ढाणी बेरी राणासर निवासी कमलेश कुमार पुत्र लाधुराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया। पुलिस मुख्य आरोपी बागोड़ा के मेड़ा पुरोहितान निवासी कृष्ण कुमार पुत्र उदाराम माली की तलाश कर रही है।
8 चोरियों चोरों ने कबूली
आरोपियों ने पूछताछ में बागोड़ा में मोटर रिवाईडिंग, नांदिया में मोटर रिवाईडिंग दुकान, जुनी बाली में मोटर रिवाईडिंग दुकान, लाखणी में मोटर रिवाईडिंग दुकान, भेडाणा गुड़ामालानी में ज्वैलरी की दुकान, शोभाला धोरीमन्ना में मोटर रिवाईडिंग दुकान, रामजी का गोल में मोटर रिवाईडिंग दुकान व गोलिया जेतमाल गुड़ामालानी में मोटर रिवाईडिंग दुकान में चोरी की बात कबूली है।
दिन में रैकी, रात में चोरी की वारदात
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि दिन के समय शिफ्ट कार से मोटर रिवाईडिंग व ज्वैलरी की दुकानों की रैकी करते व रात के समय शिफ्ट कार से चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। घटना से पूर्व मोबाईल फोन बंद कर देते थे।