बाड़मेर शहर में देह व्यापार की आशंका पर कलेक्टर ने स्पा सेंटर पर मारा छाप, 5 लड़कियां व 2 युवक मिलें, गिरफ्तार
बाड़मेर. बाड़मेर कलेक्टर टीना डाबी ने बुधवार को शहर में सफाई अभियान निरीक्षण के दौरान एक स्पा सेंटर पर छापा मारा। इस सेंटर में अनैतिक कार्य होने की संदेह पर 7 जनों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई कलेक्टर डाबी ने बुधवार सुबह नवो बाड़मेर अभियान के निरीक्षण के समय की। सड़क पर सफाई निरीक्षण में उनकी नजर एक स्पा सेंटर पर पड़ी।
कलेक्टर को सेंटर को दरवाजा बंद देखकर अंदर कोई अनैतिक कार्य होने का संदेह लगा। तो कलेक्टर निरीक्षण को बीच में छोड़कर स्पा सेंटर पर पहुंच दरवाजा बजाया। लेकिन किसी ने खोला भी नहीं। इस पर डाबी को और शक गहरा गया।
तब उन्होंने 30 मिनट इंतजार करने के बाद आवाज लगाई की छुप क्यूं रहा है.. अब तो मैं तब तक खड़ी रहूंगी जब तक गेट नहीं खुल जाए। चाहे दरवाजा तोड़ना पड़े। उसके बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो कलेक्टर के निर्देश पर गेट तोड़ दिया। सेंटर में 5 लड़कियों सहित 7 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
कलेक्टर टीना डाबी ने देह व्यापर की आशंका जताई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
एडीएम छत से सेंटर के अंदर घुसे
गेट तोड़ने की कार्रवाई के दौरान बाड़मेर शहर के अतिरिक्त कलेक्टर राजेंद्र चांदावत सेंटर के अंदर छत पर मौजूद दूसरे गेट से घुस गए। सेंटर का एक गेट बाहर से तोड़ा गया व दूसरा अंदर से एडीएम ने खोला। इसके बाद अंदर घुसे अधिकारियों ने वहां मौजूद 7 लोगों को हिरासत में लिया। सदर सीआई सत्यप्रकाश ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों को वेरिफिकेशन के लिए कोतवाली थाने भेजा गया है। दो लड़के और 5 लड़कियों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है।