बाड़मेर.
बाड़मेर के सेड़वा थाना क्षेत्र के धोलकिया गांव में एमडी ड्रग बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है। मौके से पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। बड़ी संख्या में ड्रग भी मिली है। यह कार्रवाई बाड़मेर की पुलिस ने की है। अब जोधपुर से एनसीबी की टीम मौके पर पहुंच गई हैं, जो कार्रवाई को पूर्ण कर रही है। पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि सेड़वा के धोलकिया व खरटिया गांव के बीच एक घर में यह सब चल रहा था।
चद्दर वाले घर में यह था खेल
जानकारी के अनुसार यह सब एक खेत में बनी ढाणी में चल रहा था। घर भी चद्दर से बना हुआ है। इसमें एक कमरें में फैक्ट्री लगा दी गई है। बताया जा रहा है कि तीन तस्करों ने मिलकर यह फैक्ट्री शुरू की है।
3 तस्करों के नाम आ रहे सामने
सूत्रों के अनुसार इस फैक्ट्री को चलाने में तीन तस्करों के नाम सामने आ रहे है। इसमें आरोपी मांगीलाल विश्नोई, ब्रजेश उर्फ बिज्जू व गणपतसिंह शामिल है। गणपत सिंह पहले हथियार तस्कर था। हालांकि अब तक पुलिस ने इसका कोई खुलासा नहीं किया है। पुलिस मामले की जांच के बाद पूरा खुलासा करेंगे।