उदयपुर.
जालोर के एक बदमाश ने उदयपुर शहर में फॉर्च्युनर कार पर लटके गुजरात पुलिस के SI को लेकर गलियों में दौड़ाता रहा। घटना सोमवार शाम की लेकसिटी के पुराने इलाके की है। बदमाश आरोपी जालोर के सायला निवासी सुरेश राजपुरोहित है। जानकारी के अनुसार आरोपी गुजरात के पालनपुर की पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए उदयपुर गई थी। आरोपी शोभगपुरा के वेगस-69 क्लब में था। पुलिस पहुँची तो आरोपी कार में बैठकर निकलने लगा तो एसआई ने उससे रोकने का प्रयास किया। तभी आरोपी ने एसआई जयदीप को रौंदने का प्रयास किया। एसआई कार से बचते हुए बोनट पर लटक गया, लेकिन बदमाश कार को दौड़ता रहा। बदमाश करीब 500 मीटर तक SI को लेकर दौड़ता रहा। इस दौरान एसआई ने बदमाश पर फायरिंग की तो कार तेजी से दौड़ते हुए उनको पटककर फरार हो गया। मामले में एसआई ने सुरेश के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में सुखेर थाने में मामला दर्ज करवाया है।
भाई के पास रुका था उदयपुर में

बदमाश सुरेश राजपुरोहित पर गुजरात में हवाला, स्मगलिंग व धोखाधड़ी के कई केस दर्ज है। आरोपी इन केसों में लंबे समय से फरार चल रहा था। आरोपी अधिकतर दिल्ली व जयपुर में रहता है। आरोपी का भाई वेग्स-69 क्लब में पार्टनर है। इसलिए भाई के पास रुका हुआ था।