सांचौर.
सांचौर पुलिस ने शनिवार रात को भी शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की। इस बार लग्जरी कार इनोवा में तस्कर शराब भरकर गुजरात सप्लाई करने के तैयारी में थे, लेकिन इससे पहले पकड़े गए। जानकारी के अनुसार जाखल सरहद से निकलने वाले नर्मदा नहर की वितरिका के किनारे पुलिस ने नाकाबंदी की तभी एक इनोवा कार आई। पुलिस ने रूकवाने का प्रयास किया तो चालक ने गाड़ी बुवाई किए हुए एक खेत में भगा दी। थोड़ी आगे गाड़ी को छोड़कर आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने तलाशी लेकर इनोवा कार में भरी 54 कार्टन शराब बरामद की। पुलिस के अनुसार वाहन व शराब की कीमत करीब 30 लाख रुपए है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।