जालोर.
जालोर-सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी सोमवार को गुस्से में नजर आए। उनका गुस्सा जालोर उपखंड के तीखी गांव में चल रहे शिविर के दौरान कलेक्टर पर देखने को मिला। चौधरी सवेरे 11.30 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय संबल पखवाड़ा शिविर में पहुंचे तो वहां पर शिविर प्रभारी रमेश कुमार मौके पर नहीं था। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत सांसद को की तो सांसद भड़क कर सीधा कलेक्टर को फोन लगाया। उसके बाद कलेक्टर प्रदीप गवांडे पर भड़कते हुए कहा आप बिना व्यवस्था शिविर लगाते ही क्यों हो। जो 11.30 बजे तक कोई नहीं आया है। केवल ग्राम विकास अधिकारी के भरोसे शिविर चल रहा है।
लुंबाराम चौधरी सोमवार को आए थे जालोर दौरे
लुंबाराम चौधरी सोमवार को जालोर दौरे पर आए थे। इन्होंने तीखी गांव में चल रहे शिविर का निरीक्षण किया। शिविर में ग्रामीणों ने नर्मदा का पानी पर्याप्त मात्रा में नहीं आने की शिकायत की। उसके बाद चौधरी ने जलदाय विभाग के अधिकारियों की भी क्लांश ली।