जालोर.
जालोर में चल रहे अभयदास महाराज विवाद को लेकर अब शिवसेना यूबीटी ने भी एक कमेटी बनाई है। यह कमेटी जांच कर जिला प्रमुख रूपराज पुरोहित को दो दिन में रिपोर्ट सौंपेगी। जिला प्रमुख रूपराज पुरोहित ने बताया कि चातुर्मास कर रहे अभयदास महाराज ने जालोर के किले पर स्थित बायोसा माता मंदिर जाने की घोषणा की थी। उसके भ्रम की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में 3 सदस्य कमेटी इसकी पूरी जांच कर रिपोर्ट देगी।
कमेटी में जिला सांचौर के जिला उप प्रमुख बीरबल विश्नोई, जालोर के जिला उप प्रमुख भूमाराम राणा व जालोर शहर के नगर प्रमुख मिश्रीमल परिहार को शामिल किया है। पुरोहित ने बताया कि हकीकत क्या मामला है, उसके बाद इस मामले को शिवसेना राजस्थान सरकार को आगे की कार्रवाई के लिए मांग करेंगी।

