जयपुर.
राजस्थान में पहली बार रिश्वत लेते एक विधायक को रंगे हाथों एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया है। रविवार को विधानसभा के सामने सरकारी आवास में बासवाड़ा के बागीदौरा विधायक जयकृष्ण पटेल को टीम ने 20 लाख रुप की रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया। यह राशि उनके गनमैन ने ली थी। गनमैन मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार विधानसभा में विधायक पटेल ने खनन को लेकर सवाल लगाया था। इस सवाल को ड्रॉप करने के लिए 2.5 करोड़ रुपए की रिश्वत डिमांड की। रविवार को उनके आवास पर परिवादी रिश्वत की राशि देने के लिए आया था। राशि आवास पर देते ही टीम ने दबिश दे दी। इस दौरान विधायक को आवास से गिरफ़्तार कर एसीबी मुख्यालय लेकर गई। बताया जा रहा है एसीबी ने विधायक के कुछ मोबाइल नंबर, गनमैन के नंबर सहित कंपनी के कुछ कर्मचारियों को सर्विलांस पर लिया।
बाहर के रूम में पैसा लिया
एसीबी की टीम करीब 1.30 बजे परिवादी के साथ पहुंची थी। टीम ने गनमैन पवन से मुलाकात कर विधायक से मिलने का बोला। इस पर गनमैन ने परिवादी को देखकर कहा कि ले आए क्या? तभी परिवादी ने कहा कि हां लेकर आ गया। उसके बाद बैग गनमैन को दे दिया। गनमैन पैसे लेकर अंदर जाने लगा तो एसीबी भी पीछे-पीछे आने लगी। तभी गनमैन को शक हो गया एवं 20 लाख रुपए लेकर मौके से भाग गया। मामले का पूरा खुलासा एसीबी कुछ समय में करेंगी।