जालोर.
राज्य सरकार ने 91 आईपीएस अफसरों का फेरबदल किया है। इसमें 30 जिलों के एसपी बदल दिए है। शैलेंद्र सिंह इंदौलिया का अब जालोर एसपी के पद पर तबादला किया है। जालोर एसपी ज्ञानचंद्र यादव का तबादला एसओजी जयपुर में एसपी पद पर हो गया। इधर, सांचौर में कार्यरत्त आईपीएस कांबले शरण गोपीनाथ अब भी डीएसपी पद पर बने रहेंगे। वहीं डॉ. प्यारेलाल शिवरान को सिरोही, पूजा अवाना को पाली एसपी पद पर लगाया है।
भरतपुर के मूलत: निवासी, सांचौर में रह चुके
इंदौलिया मूलत: भरतपुर के निवासी है। वे 2017 बैंच के आईपीएस अफसर है। कांग्रेस की सरकार में सांचौर को जिला बनाया था तब पहले एसपी शैलेंद्र सिंह इंदौलिया थे। वर्तमान में इनका तबादला पुलिस उपायुक्त यातायात जोधपुर से जालोर हुआ है।