बाड़मेर के धोरीमन्ना थाने में पति ने करवाया था मामला दर्ज, प्रेमी-प्रेमिका गिरफ्तार
बाड़मेर/जालोर.
करीब ढ़ाई माह पहले पति को आम ज्यूस में जहर मिलाकर मारने की प्लानिंग के मामले में पत्नी व उसके प्रेमी को धोरीमन्ना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना धोरीमन्ना के चैनपुरा गांव की 23 मई को घटी। अब पुलिस ने जांच के बाद चितलवाना के मालासर निवासी हाउ उर्फ हाउड़ी पुत्र जयकिशन विश्नोई व उसका प्रेमी झाब के जोगाऊ निवासी श्रवण कुमार पुत्र बाबूलाल विश्नोई को पुलिस ने गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में जुर्म करना कबूल कर लिया है।
यह थी घटना : 25 मई की रात को मर्डर करने की प्लानिंग पर बच गया पति
चैनपुरा के विरमाणियों की ढाणी निवासी मोहनलाल विश्नोई ने रिपोर्ट देकर बताया कि 8 साल पहले मालासर चितलवाना निवासी हाऊ उर्फ हाउड़ी के साथ उसकी शादी हुई थी। मैं मजदूरी को लेकर बाहर रहता हूं। मेरी पत्नी माता-पिता से अलग घर पर रह रही है। उसकी डिमांड के अनुसार मैंने उसके आभुषण 8 तोला सोना व 30 तोला चांदी के पत्नी को दे रखे थे। 23 मई को मजदूरी से घर पर पहुंचा था। मेरे पास 80 हजार रुपए थे। यह रुपए मैंने घर पर रख दिए। रात को 10 बजे मैं सो रहा था। इतने में मेरी पत्नी ने मुझे जान से मारने की नियत से आम का ज्यूस में जहरीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। ज्यूश पीने के बाद मेरी तबियत बिगड़ गई। उसके बाद मुझे अस्पताल लेकर बाकी परिजन चले गए। पत्नी पीछे से मेरे जेवरात व रुपए चोरी करके फरार हो गई व बिना बताए दूसरी शादी कर ली। मामले में पुलिस ने जांच करते हुए अब दोनों आरेापियों को गिरफ्तार कर लिया।

