सांचौर.
सांचौर पुलिस ने पेपर लीक मामले में फरार चल रहे 50 हजार के ईनामी को दबोचने में सफलता हासिल की है। यह आरोपी बर्खास्त शिक्षक मालवाड़ा निवासी गणपतलाल है। जो एसओजी के चार अलग-अलग पेपरलीक से जुड़े मामलों में फरार था। सांचौर पुलिस की स्पेशल टीम व चितलवाना पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को कारोला से गिरफ्तार कर लिया। अब टीम एसओजी को सौंपेगी। आरोपी गणपतलाल तृतीय श्रेणी शिक्षक था। एसओजी में मामला दर्ज होने के बाद गणपतलाल फरार हो गया था। लंबे समय से एसओजी तलाश रही थी। वहीं एसओजी के पत्र आने के बाद शिक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को बर्खास्त कर दिया था। गणपतलाल सांचौर शहर के एक विद्यालय में कार्यरत्त था।
गैंग चलाता था गणपतलाल
मालवाड़ा निवासी गणपतलाल पेपरलीक से जुड़ी गैंग चलाता था। ऐसे में उनका नाम काफी भर्तियों से जुड़ा है। आरोपी का वर्तमान में एसओजी ने दर्ज किए व्ययाख्याता भर्ती के अर्थशास्त्र विषय के पेपर में भी नाम सामने आया था। इसमें नाम आने के बाद आरोपी की तलाशी में तेजी आई थी। ऐसे में लेक्चरर समेत कई भर्तियों में और नाम भी सामने आने की संभावना है।