चितलवाना थाना क्षेत्र के रणोदर के पास नेशनल हाईवे पर हुई घटना, बस सवारी सभी सुरक्षित
सांचौर.
सांचौर से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 68 पर रणोदर सरहद में एक चलती बस आग का गोला बन गई। हादसा मंगलवार सवेरे को हुआ। हादसे में 2 जने जिंदा जल गए है। जानकारी के अनुसार चौहटन से अलसवेरे रवाना होकर बीएल ट्रावेल्स की बस पालनपुर की तरफ जा रहे थे। इस दौरान रणोदर सरहद में हाईवे पर गोलाई में बस हादसे का शिकार हो गई। कुछ ही समय बाद बस में आग लग गई। इस दौरान बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल गए। हालांकि बस की चपेट में आए दो रामदवेरा जाने वाली यात्री जिंदा जल गए। बस करीब 20 मिनट में पूरी तरीके से जलकर राख हो गई।
दो यात्री जिंदा जले
जानकारी के अनुसार गुजरात से रामदेवरा जा रहे 2 यात्री बस की चपेट में आ गए। हादसे के बाद बस में आग लगी। इस आग ने दोनों यात्रियों को घेर लिया एवं जिंदा जल गया। सूचना पर पुलिस व दमकल के वाहनों ने मौके पर पहुंचकर आग को काबू किया। हालांकि बस पूरी तरीके से जलकर राख हो गई।
हाईवे पर लगा लंबा जाम
हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया है। दोनों तरफ बड़ी संख्या में वाहन भी पहुंच गए। हादसे की लपेटे में काफी ऊंचाई तक उठी थी। हादसे को देखकर आसपास के ग्रामीण भी बड़ी संख्या में पहुंच गए।

