द पड़ताल एक्सपोज : टीम ने दो दिनों तक पड़ताल की तो खुलेआम बिकता रहा एक्सपायरी डेट का सामान, टीम ने भी खरीदा
सांचौर: सांचौर शहर के रानीवाड़ा रोड़ पर स्थित द नैशा हाइपरमार्ट से अगर आप खरीदारी कर रहे हो तो सावधानी जरूर रखें। यहां पर कई प्रकार के आईटम को एक्सपायरी डेट होने के बाद भी खुलेआम बेचा जाता है। लगातार मिल रही ग्राहकों की शिकायत के बाद द पड़ताल की टीम ने भी यहां पर पड़ताल की तो चौंकाने वाले खुलासे हुए।
मार्ट में रखें कई खाद्य सामग्री एक्सपायरी डेट होने के बाद भी बेच रहे थे। यहीं नहीं टीम ने वहां पर मौजूद सैल्समेन से बात की तो यह उसको जानकारी भी थी। उन्होंने टीम को कहा कि अगर यह एक्सपायरी डेट का सामान नहीं बेचेगें तो हमें नुकसान हो जाएगा, यहां पर यह सब खरीद भी लेते है। यह कहते हुए सेल्समैन ने टीम को भी एक्सपायरी डेट का आईटम का बिल बनाकर थमा दिया।
स्वास्थ्य के लिए खतरा : कई खाद्य सामग्री भी बिक रही थी एक्सपायरी डेट की
बड़ा सवाल: 3 माह पहले एक्सपायरी डेट वाला प्रोडेक्ट बेचकर जान जोखिम में डाल रहे
द नैशा हाइपरमार्ट में सबसे जानलेवा प्रोडेक्ट बिकने वाला टोमेटो सॉस था। यह 3 माह पहले एक्सपायरी हो चुका। इसकी पैंकिंग डेट 20 जनवरी 2024 है जबकि एक्सपायरी डेट 20 सितंबर 2024 को चुकी है। बड़ा सवाल है की उसके बाद बड़ी मात्रा में अवधिपार प्रोडक्ट बेचा जा चुका होगा। द नैशा हाइपरमार्ट सांचौर के एक कांग्रेस के नेता का है ।
नियम : 6 माह तक की सजा हो सकती
एक्सपायरी डेट का सामान बेचने पर आईपीसी की धारा 273 के तहत 6 महीने तक की जेल या 1 हजार रुपए का जुर्माना या दोनों हो सकते हैं। एक्सपायरी डेट के बाद सामान का सेवन करने से सेहत को नुकसान पहुंच सकता है। एक्सपायर्ड खाने में हानिकारक बैक्टीरिया पनप सकते हैं, जिससे फूड पॉइजनिंग की समस्या हो सकती है।