सांचौर.
सांचौर शहर के मुख्य चार रास्ता पर क्रेटा कार से दशहत फैलाने वाले आरोपी को सांचौर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ड्राइवर पाली निवासी सुरेश कुमार भिंयाराम विश्नोई है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में और कौन शामिल है, पुलिस इसकी भी जांच कर रही है।
दरअसल, सांचौर शहर के मुख्य चार रास्ता पर गुरुवार 11.44 बजे एक क्रेटा कार सवार ने ढ़ाई मिनट तक जमकर उत्पात मचाया। यह उत्पात जब मचाया तब पुलिसकर्मी ने कार रूकवाकर काले शीशे होने का कारण पूछा। पुलिसकर्मी द्वारा कारण पूछते ही आरोपी ने ड्राइवर साइड के कांच को ऊपर चढ़ा दिया। उससे कांस्टेबल का हाथ कांच में फंस गया एवं उसके बाद कार को आगे पीछे करता रहा। यह घटना पूरी सीसीटीवी में कैद हो गई।