धोरीमन्ना.
एन.एच. 68 पर स्कॉर्पियों बेकाबू होकर पलट गई। स्कॉर्पियो पलटते ही आग लग गई। स्कॉर्पियों में सवार 6 जनों को आसपास के ग्रामीणों ने पहुंचकर बाहर निकाला। हादसा धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के कातरला सरहद में गणपति पेट्रोल पंप के पास हुआ। घायलों को धोरीमन्ना के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है। जानकारी के अनुसार रणोदर(चितलवाना) से महिलाएं स्कॉर्पियों में सवार होकर सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जा रही थी। तभी हाईवे पर अचानक बाइक आने के कारण स्कॉर्पियों बेकाबू हो गया एवं पलट गया। गाड़ी पलटते ही आग लगी तो आसपास के लोगों ने कांच तोड़कर अंदर सभी महिलाएं व बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया। हादसे में रणोदर निवासी सांवरी पत्नी बाबूलाल विश्नोई, देवी पुत्री बाबूलाल, आंसी पत्नी भागीरथराम, श्रीराम पुत्र विकास, उर्मिला पुत्री विकास व संगीता पुत्र विकास सवार थे। वहीं बाइक पर बेटा सुरेश (26) और मां सुठी (55) पत्नी रूगनाथ निवासी खारवी सवार थे।
महिला चला रही थी स्कॉर्पियों
बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियों को सवार एक युवती चला रही थी। स्कॉर्पियों में आग लग जाने से पूरी तरह से जलकर राख हो गया है। सूचना पर धोरीमन्ना पुलिस मौके पर पहुंची है। स्कॉर्पियों में 4 महिला, बच्चे समेत 6 जने थे।