सांचौर.
क्षेत्र से गुजरने वाली भारतमाला 754के पर बुधवार-गुरवार की रात एक सड़क हादसे में तीन जनों की मौत हो गई। हादसा झाब थाना क्षेत्र के देवड़ा सरहद में हुआ। जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के जागीवाली निवासी मीठालाल गोस्वामी व उसका परिवार द्वारिका दर्शन करके यूपी की तरफ लौट रहे थे। इस दौरान देवड़ा सर्किल से 1 किमी दूर उनकी अर्टिंगा कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हालांकि यह कार किस वाहन से टकराई उसकी पुलिस जांच कर रही है। हादसे की सूचना मिलते ही सांचौर व झाब पुलिस मौके पर पहुंच गई। दोनों पुलिस थाने की टीमों ने तत्काल घायलों को उपचार के लिए भर्ती करवाया व शवों को मोर्चरी में रखवाया है। साथ ही हादसे की सूचना पुलिस ने यूपी में परिवार को दे दी है।
ड्राइवर, मां व एक बेटी की मौके पर मौत, दो बेटियां सुरक्षित
हादसे में तीन जनों की मौत हो गई। हादसे में सुभावती पत्नी मीठालाल, बेटी प्रमीला व ड्राइवर गुड्डू पांडे की मौके पर मौत हो गई। जबकि मीठालाल व उनका बेटा आशीष गंभीर रूप से घायल है। दोनों को उपचार के लिए पालनपुर रेफर कर दिया। वहीं कार में सवार मीठालाल की दो बेटियां अनीता व कविता दोनों सुरक्षित है। अनीता के बाएं पैर में फैक्चर हुआ है, जबकि कविता को कोई चोटें नहीं आई।